Mumbai : अतरंगी फैशन के लिए मशहूर Urfi Javed यूं तो अपने कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन फिलहाल वह Yogi Ji के साथ हुई मीटिंग को लेकर चर्चा में हैं. यह अफवाह भी उन्होंने खुद ही उड़ाई. जी हां यह सच नहीं बल्कि अफवाह है.
दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी में योगी आदित्यनाथ एक मीटिंग लेते नजर आ रहे हैं. इस मीटिंग रूम में एक टीवी चल रहा था. टीवी पर उर्फी जावेद की खबर चल रही थी इसलिए टीवी पर वही दिख रही थीं. फिर क्या एक फैन ने यह तस्वीर ली और उर्फी को भेज दी. उर्फी ने भी इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘योगी जी के साथ मीटिंग अटेंड कर बहुत अच्छा लगा.’
सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि उर्फी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक ऑफिशियल मीटिंग करती नजर आ रही हैं. मीटिंग के दौरान उनके सामने टीवी चल रहा है. सभी काफी गंभीर होकर कर योगी जी की बातें सुन रहे हैं.दिलचस्प बात ये है कि टीवी की स्क्रीन पर उर्फी जावेद नजर आ रही हैं. यही फोटो उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसमें योगी जी अन्य सदस्यों संग बैठे नजर आ रहे हैं. तो वहीं, टीवी पर मनोरंजन सेक्शन में उर्फी की खबर चल रही है और वह ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में नजर आ रही हैं.
लखनऊ की रहने वाली उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत के किरदार से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने 5 साल के करियर में 10 टीवी शोज में काम किया है। उर्फी जावेद को ऐक्टिंग के साथ ही डांसिंग का बड़ा शौक है। उर्फी जावेद का मानना हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी और अधिक बढ़ गई है।