Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में नेशनल हाई-वे की पुलिया के नीचे टाइमर के साथ बम मिला है. इसके अलावा एक चिट्ठी मिली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र है. फिलहाल बम को डिफ्यूज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही नेशनल हाई-वे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत मनगवां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय पुलिस को नेशनल हाई-वे 30 पर बनी एक पुलिया के नीचे बम जैसी वस्तु रखे होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा तो पाया कि टाइमर के साथ वहां एक बम था, जिसमें बकायदा टाइम भी सेट किया हुआ था.
वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गौरतलब है कि ब्रिज की दीवार से चिपके बम के साथ अंग्रेजी में लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम लिखा है और यह भी लिखा हुआ है कि बाकी की जानकारी बोतल के भीतर है. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओवरब्रिज के नीचे कोई बॉक्स चिपका हुआ है. हमने तस्दीक की कि वह बम है जिसे बिना देर किये हुए स्क्वाड द्वारा डिफ्यूज किया गया है. दीवार पर जो नोट चिपका मिला है उसकी भी जांच की जा रही है.