Bihar : बिहार के गया में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. जिसके चलते छात्रों ने आज भी ट्रेन में आग लगाई. आगजनी और पथराव के बाद गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, “छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी. कुछ छात्रों की पहचान हुई है. जिसके बाद कारवाई जारी है.
Sitamadi : सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने NTPC और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी. इसके बावजूद बुधवार को भी आरआरबी (RRB) व एनटीपीसी में व्याप्त धांधली के विरोध में पूरे बिहार में छात्रों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.
Railway : रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी. यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी.