Social Worker leader Moses Chinappa : मोसेस चिनप्पा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और सोशल वर्कर मोसेस चिनप्पा आएदिन लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते नजर आते रहते हैं। हाल ही में मोसेस ने ठाणे जिला की रहने वाली भावना यादव को अनोखा गिफ्ट देकर मोटीवेट किया है। मोसेस ने भावना यादव को 10 ग्राम का सोने का सिक्का देकर उनका उत्साह बढ़ाया है। दरअसल भावना यादव महाराष्ट्र की पहली लड़की हैं जिन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ (UPSC CAPF) परीक्षा पास की है।
आपको बताते चले मोसेस चिनप्पा का भावना यादव को सोने का सिक्का देकर सम्मानित करने का एक मकसद ये भी है कि, अन्य लड़कियां भी भावना को देखकर कुछ सीखे और ऐसे ही देश का और राष्ट्र का नाम रोशन करती रहे। मालूम हो ये पहली बार नहीं है जब मोसेस चिनप्पा ने किसी लड़की का ऐसे सम्मान किया है। वो अक्सर ऐसे ही महिलाओं और लड़कियों को सम्मानित करते हैं और उनके सपोर्ट में आगे रहते हैं। मोसेस चिनप्पा का उद्देश्य है कि देश की हर लड़की और महिला ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। अपने मां-बाप के साथ-साथ देश का नाम ही उचाई पर ले जाए।
मोसेस चिनप्पा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और सोशल वर्कर मोसेस चिनप्पा पिछले कई सालों से निस्वार्थ होकर लोगों की मदद कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने लोगों की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। हाल ही में मोसेस चिनप्पा को महाराष्ट्र पुलिस बॉयज एसोसिएशन ठाणे जिला अध्यक्ष नियुत किया गया। जिसपर मोसेस चिनप्पा ने महाराष्ट्र पुलिस बॉयज एसोसिएशन के प्रस्थापक रवि वैद्य का आभार व्यक्त किया है।