Uttar Pradesh : योगी आदित्यनाथ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भारतीय राजनीति का चर्चित नाम बन चुके योगी आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. सीएम योगी ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्हें यकीन हैं कि एक बार फिर से प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी.
CM योगी के शपथ पत्र के मुताबिक, MLC चुने जाने के समय योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है. यानी कि UP के मुख्यमंत्री रहते हुए योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में करीब 60 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं योगी आदित्यनाथ?
- हलफनामे के मुताबिक CM योगी के पास 1 लाख रुपये की नकदी है.
2. CM योगी के पास एक भी कार नहीं है. बता दें कि पिछली बार खुद योगी आदित्यनाथ ने अपने पास 2 कार होने की बात कही थी.
3. CM योगी के 6 शहरों की अलग-अलग बैंकों में 11 खाते हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं.
4. CM योगी के पास जमीन या घर नहीं है. लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपये हैं.
5. CM योगी के पास एक मोबाइल फोन है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है.
6. CM योगी के पास 2 हथियार हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.
7. योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं. इनका वजन 20 ग्राम है. साथ ही योगी सोने की चेन में रुद्राक्ष माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इस चेन का वजन 10 ग्राम है.