Covid 19 : देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज कुछ हद तक घटे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 7 हजार 474 नए केस सामने आए हैं और 865 लोगों की मौत हो गई. रिकवरी रेट वर्तमान में 95.91% है. पिछले 24 घंटों में 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,04,61,148 हो गई है.
देशभर में एक्टिव केस घटकर 12 लाख 25 हजार हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है और इस इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 979 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, कल दो लाख 13 हजार 246 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 4 लाख 61 हजार 148 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देशभर में अबतक करीब 169 करोड़ खुराक दी गई है
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 169 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 45 लाख 10 हजार 770 डोज़ दी गई, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 46 लाख 26 हजार 698 डोज़ दी जा चुकी हैं. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.