ऋषिकेश : किसी भी देश के लिए वहां के युवा देश के भविष्य होते हैं। आज के वर्तमान परिदृश्य में तकनीकी शिक्षा की मांग तेजी से बढ़ी है। शिक्षा का मुद्दा भी प्रत्येक चुनावों में हावी होता है।
बात करें नरेन्द्र नगर विधानसभा की तो यहां भी शिक्षा का मुद्दा आज के दस वर्षों पूर्व एक बड़ा मुद्दा बनता था लेकिन पिछले दश वर्षों से यहां के विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मुद्दों को एक तरीके से खत्म ही कर दिया है। एक तरफ विधायक ने जहां प्रथामिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों से लेकर महाविद्यालय तक का निर्माण कराया है तो वहीं उन्होंने अपने प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में 3 पॉलिटेक्निक कॉलेज व 5 आईटीआई कालेज का निर्माण कराया है।
आपको बता दें कि 70 विधानसभा वाले उत्तराखंड में कुल 75 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं जिनमे से 3 अकेले नरेन्द्र नगर में है तो वहीं पूरे प्रदेश में 110 आईटीआई हैं जिनमे अकेले 5 नरेन्द्र नगर में ही हैं। इन कॉलेजों के निर्माण होने से जहां एक तरफ स्थानीय छात्रों को तकनीकी व डिप्लोमा शिक्षा का लाभ मिला है तो वहीं अब दूर दराज के बच्चे भी यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले पॉलिटेक्निक कालेजो में अपने बच्चों को पढाना एक सपना लगता था लेकिन अब ये कॉलेज अपने ही क्षेत्र में खुल गए हैं तो यह सपना अब साकार हुआ है। युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होने के साथ ही रोगजार के साधन भी बढ़े हैं तथा कॉलेजों के आसपास के क्षेत्र भी काफी विकसित हुये हैं।