Haryana : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हमेशा ही अपने विरोधियों पर कड़ी टिपण्णी करने के कारण चर्चा में रहते है. इस बार अनिल विज ने हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पर वार किया है. विज ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर तंज कसा.
अनिल विज ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं है. वो इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकते और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा किया. ये बंटवारा आज तक हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा. ये कभी आतंकवादी, कभी हिजाब और कभी किसी शक्ल में सामने आते हैं. विज ने कहा कि कांग्रेस खुद को सेक्यूलर कहती है लेकिन धर्म के आधार पर सबसे ज्यादा बंटवारा इनके कारण ही हुआ है.’
अनिल विज ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के दो-दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारने पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस ने पंजाब में चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तो बना दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं है कि चन्नी जीतेंगे या नहीं, इसलिए चन्नी को दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारा गया है.
क्या है पूरा मामला
कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब पहनने की इजाज़त देने के लिए याचिका दायर की गई थी. याचिका दायर करने वाले वकील के अनुसार, सरकार की गाइडलाइन्स प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में पहनावे पर किसी तरह की रोक लगाने की वकालत नहीं करती है. आप को बता दे कि, विरोध करने वालों का कहना है कि हिजाब पहनकर यूनिवर्सिटी कॉलेजों में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. इसे लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. हिजाब विवाद की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हिजाब विवाद ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए जमीन तैयार कर दी है और अगले साल यहां विधानसभा के चुनाव हैं. इस मामले को लेकर बहुत सारी लडकियां हिजाब पर रोक के खिलाफ है.