गाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए सैदपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष पासी नामांकन पत्र दाखिल के लिए सुबह मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर भगवान के आशीर्वाद के साथ भाजपा चुनाव कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ निकले जिसमे जनता और समर्थको का हुजूम उमड़ा साथ ही कार्यकर्तायों का जोश और उत्साह देखने को मिला.
भाजपा प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि में सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व और निषाद पार्टी के अध्य्क्ष संजय सिंह का धन्यवाद करना चाहूँगा जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी और मुझे भाजपा का प्रत्याशी बनाकर मुझपर जो भरोसा बनाया है उस भरोसे पर हमेशा खरा उतरूंगा । पिछले 10 सालों से जनता की सेवा कर रहा हूँ ,आज भी जनता का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने के लिए निकला हूँ.
जनता के जोश और उत्साह से साफ नजर आ रहा है जनता इस बार अपने बेटे और भाई को प्रचंड वोटो से जीत का आशीर्वाद देकर लगातार तीसरी बार विधानसभा भेजने का काम करेगी ,में जनता का सेवक और जनता की सेवा के लिए ही बना हुआ हूँ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है उससे देश और जनता का समर्थन मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से प्रदेश से गुंडाराज और माफियाराज का खात्मा किया है योगी जी ने जिस तरह से प्रदेश के हर वर्ग और हर समुदाय का विकास किया है उसी विकास मॉडल के दम पर भाजपा की उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.