Jangipur : उत्तर प्रदेश के जंगीपुरी में भाजपा और कांग्रेस से तो बात चित खूब हुई सभी ने अपने विकास कार्य को बखूबी समझाया और खुल कर अपनी बात रखी। इस बार सक्षम न्यूज़ इंडिया की टीम ने जंगीपुर से चुने गए बसपा के प्रत्याशी डॉ मुकेश सिंह से बात कर ये जानने की कोशिश किस इस बार किन मुद्दों के मद्देनज़र वह इस बार चुनाव लड़ने वाले है। भाजपा के सामने वह किस कितनी हिम्मत के साथ खड़े हसि इन सभी बातों को जानने की कोशिश की गयी।
बसपा के प्रत्याशी डॉ मुकेश सिंह से बात चित के दौरान उन्होने बताया की बीते सालों में जंगीपुर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। भाजपा के कार्यकाल में यहाँ के लोगो ने विकास देखा ही नहीं है। डॉ मुकेश सिंह ने बताया की उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है विकास, उन्होने कहा जंगीपुर की जनता विकास से वंचित है और पूरी तरह से त्राहिमाम है। डॉ मुकेश सिंह ने कहा की मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है की यहाँ के बच्चों का उज्जवल भविष्य और शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना।
डॉ मुकेश सिंह ने विपक्ष को लेकर कहा की विपक्ष लोगो के साथ सिर्फ धोका खर रही है। विकास के नाम पर जंगीपुर के लोग को सिर्फ बेवकूफ बनाया गया है। मुकेश सिंह का कहना है की जंगीपुर में मेरी पहेली प्रथिमता शिक्षा रहेगी और साथ ही उन्होने जंगीपुर के लोगो को सिर्फ खाना नहीं चाहिए साथ ही उन्हे बिजली पानी सड़क रोज़गार और शिक्षा भी चाहिए।