Madiyahun : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर हर खबर इस वक्त माईने रखती है की किस प्रकार आने वाले समय में कोनसी पार्टी का किस क्षेत्रा में कितना जलवा बिखरने वाला है। हालांकि हर दल का प्रत्याशी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर इस बार का विधान सभा चुनाव अपने नाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में बसपा सपा और भाजपा के बीच भारी मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र से बसपा के चुने गए प्रत्याशी आनंद दुबे से बात चित कर कई मद्दों के बारे में जानकर हासिल हुई। आपको बता दे आनंद दुबे पिछले 10 से 12 से लगातार मड़ियाहूं की आम जनता के लिए सामाजिक कार्य करते आ रहे है। जिसके बाद इस बार वह एक बसपा की तरफ से उम्मीदवार बन कर खड़े हुए है वह भी जनता के आग्रह करने पर।
Whatch Video : https://youtu.be/e2QhRqULMjA
जनता की इच्छा से वह इस बार बसपा के प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आये है। आनंद दुबे का कहना है की मड़ियाहूं में हमारा प्रथम मुद्दा सड़क शिक्षा और रोज़गार होगा। उन्होंने कहा की फ़िलहाल मड़ियाहूं की सड़कों की हालत बेहद ख़राब है और अगर जनता भारी बहुमत के साथ इस बार हमें सेवा करने का मौका देती है तो हम सबसे पहले सड़क को बनाने का काम शुरू करंगे.
साथ ही विपक्ष पर सवाल पूछने पर आनंद दुबे ने कहा की विपक्ष ने भी काम किया है ऐसा नहीं है की उन्होंने कुछ काम नहीं किया बस वह अनुभव ना होने के कारण सरकार की योजनाओं को लोगो तक नहीं पोहोंचा पाई, जिस कारण मड़ियाहूं के लोग आज भी सरकार की कई योजनओं से वंचित है साथ ही उन्होंने कहा की हमारे पास अनुभव और ताकत दोनों है और अगर जनता हमे मौका देगी तो हम सभी विकास कार्य और योजनाओं को जनता तक ज़रूर पोहुंचायेंगे।