Goa : महाराट्र में गोवा इलेक्शन इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है क्यूंकि यहाँ इस बार आम आदमी पार्टी भी अपने पुरे दम ख़म के साथ मैदान में उत्तरी है। अब तक गोवा में सिर्फ, कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा का रंग चढ़ता हुआ नज़र आता था लेकिन इस बार 2022 में आम आदमी पार्टी भी पूरी उम्मीद के साथ और पुरे बल के साथ गोवा में अपना पैर जमाने के लिए सामने आ खड़ी हुई है।
आपको बता दे गोवा के सियोलिम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विष्णु नायक से जब हमारी टीम ने बात चित की तब उन्होने बताया की गोवा के सियोलिम में पिछले कई वर्षो से विकास कार्य नहीं हुआ है जिसके कारन यहाँ की जनता अब परेशान हो गयी है और किसी ऐसे को मौका देना चाहती है जो सच में इस बार गोवा के सियोलिम में विकास कार्य कर यहाँ की स्तिथि में बदलाव ले आये।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विष्णु नायक ने बताया की यहाँ शिक्षा पानी और बिजली की बड़ी समस्या है और ख़ास कर शिक्षा विभाग को मज़बूत करना यहाँ बेहद ज़रूरी है, साथ ही उन्होने बिजली पर ज़ोर देते हुए कहा की बिजली की समय को भी प्रथिमिकी मान कर यहाँ पर काम शुरू करेंगे। गोवा की जनता से हमें बोहोत उम्मीदें है की एक बार वो आम आदमी पार्टी एक मौका ज़रूर देगी जिसके बाद हम यहाँ पर साबित कर देंगे की जनता का फैसला सही था हमे यहाँ पर मौका देने का।