Jhansi : उत्तर प्रदेश में हर चरण के साथ चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने झांसी में समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, जब अखिलेश यादव का राज था तब भुखमरी और सूखे के कारण 200 किसान मारे गए थे. 300 से ज्यादा आत्महत्या के मामले आए थे. जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने इंडिया-इजरायल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट शुरू किया, ताकि पानी की समस्या को दूर किया जा सके.
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है. समाजवादी पार्टी के परफ्यूम बिजनेसमैन के यहां रेड में बेहिसाब कैश पकड़ा जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह राजनीतिक छापेमारी है. चलिए मान लेते हैं कि ये राजनीतिक छापेमारी है. लेकिन आपका उस बिजनेसमैन से क्या संबंध है?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा, जब कोरोना आया तो उस समय देशभर और पूरी दुनिया में चर्चा थी कि कोरोना से तो कम लोग मरेंगे, लेकिन भूख से बहुत सारे लोग मारे जाएंगे. लेकिन पीएम मोदी ने 80 करोड़ लोगों को और 15 करोड़ गरीबों को यूपी में मुफ्त अनाज भेजने का काम किया. उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में कुछ ही घंटे बिजली आती थी. बीजेपी सरकार में 20-24 घंटे तक बिजली आ रही है.
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, पहले गांव के लोग बिजली का सपना तक नहीं देखते थे. बीजेपी सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई है. पहले की सरकारों में किसानों की फसल MSP पर खरीदने की व्यवस्था नहीं थी. बीजेपी सरकार में MSP पर किसानों की फसल खरीदने की व्यवस्था की है.