Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव इस वक्त चर्चा में बना हुआ है की क्या फिर से एक बार जनता भाजपा को सत्ता में आने का मौका देगी। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश का हर दल का हर एक प्रत्याशी जनता का एक एक वोट बटोरने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। भाजपा की बात करे तो भाजपा के हर प्रत्याशी का बस एक ही दावा है की इस बार फिर उत्तर परदेशी कमल खिलाने की तईयारी में जुट गए है। सक्षम न्यूज़ इंडिया की टीम ने मोहम्मदाबाद में भाजपा की महिला प्रत्याशी अलका राय से बात चित की।bjp
भाजपा की प्रत्याशी अलका राय से बात चित कर उन्होने बताया की वह जब से मोहम्मदाबाद से प्रत्याशी चुनी गयी है तब से वह अपने क्षेत्र के गुंडा माफियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। उनका कहना है की इन गुंडों के खिलाफ कोई खड़ा हो कर आवाज़ नहीं उठाता लेकिन किसी न किसी को तो आवाज़ उठा कर इसे खत्म करना ही होगा जो मैंने शुरू किया है और में इसे खत्म करके ही रहूंगी।
साथ ही भाजपा प्रत्याशी अलका राय ने बताया की उनके पति समेत 30 35 लोगो को गुंडों ने मार गिराया जिस समय गुंडों का बोल बाला था जिसके खिलाफ वह लड़ाई लड़ रही थी और आज भी लड़ रही है, उन्हें अभी तक न्याय सिर्फ इसिलए नहीं मिला क्यूंकि उन्हे अभी तक कोई गवाह नहीं मिला, गुंडों के खिलाफ कोई भी नगर का व्यक्ति आवाज़ ही नहीं उठाना चाहता है। अलका राय का दावा है की इस बार फिर जनता भाजपा को ही उनकी सेवा करने का मौका देगी, फिर से एक बार उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में भाजपा की लहर होगी इस दावे के साथ उन्होंने अपना वाक्य पूरा कि