Maharashtra : हर राज्य में सभी प्रत्याशी अपने अच्छे काम गिनाने में जुट गए, जिसके बाद अब सभी अपने बीते सालों के कामों को गिना रहे है। वही आपको बताते है की महाराष्ट्र के सांताक्रुज़े के चुनाव का क्या हाल है। महाराष्ट्र में भी चुनावी सर गर्मी तेज़ होती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र के सांताक्रुज़े इलाके के भाजपा के प्रत्याशी एंटोनियों फर्नेंडीज़ से हमारी टीम ने बात चित कर उनसे जाने की कोशिश की, की क्या इस बार वो भाजपा की ओर से सांताक्रूज़े में अपनी सरकार जमा पाएंगे।
साथ ही आपको बता दे सांताक्रूज़े (Santacruze) में भाजपा चुनाव कार्यालय का भी उद्धघाटन किया गया जिसमे एंटोनियों फर्नेंडीज़ और भाजपा के कई सदस्य शामिल थे। बात चित के दौरान सभी सवालों का जवाब देते हुए एंटोनियों फर्नेंडीज़ ने दावा किया की बीजेपी की संगठना काफी मज़बूत है और इस चीज़ की पूरी उम्मीद है की भाजपा ही सांताक्रूज़ में अपनी सरकार बनाएगी। इस बार भाजपा के प्रत्याशी एंटोनियों फर्नेंडीज़ (antonio fernandes) को पूरा यकीन है की उनके किये गए विकास के बदौलत उन्हे जनता सत्ता में आने का मौका ज़रूर दिखाएगी।
Whatch Video : https://youtu.be/WLRkRN-ehJM
एंटोनियों फर्नेंडीज़ से बात चित के दौरान उन्होने ने अपने कोवीड (Covid19) के दौरान उनके द्वारा किये गए लोगो की मदत के किस्से भी सुनाये उन्होने कहा की एक लीडर की ज़िम्मेदारी होती है की वो पूरी टीम को सम्हाले जो मैंने किया और इस कारन आज में यहाँ खड़ा हूँ। उन्होने ये भी कहा की ये कोवीड का दौर है इस समय सभी को सरकार द्वारा दिए गए SPO का पालन करना चाहिए और यदि आप नहीं करते है तो उसका भुगतान आपको भुगतना पड़ेगा। साथ ही उन्होने ये भी कहा की ज़िन्दगी लेना और देना दोनों ऊपर वाले के हाथ में है।