Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश का चुनाव सुर्ख़ियों में बना हुआ है, यहाँ बीजेपी कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ जनता का वोट बटोरने में लगे हुए है। सक्षम न्यूज़ इंडिया की टीम उत्तर प्रदेश में पोहोंचकर हर एक परर्तषि से बात चित कर उनके द्वारा किये गए विकास कार्य को जानने की कोशिश कर रही है। बसपा के प्रत्याशी डॉ मनवेन्द्र राय जो मोहम्मदाबाद से चुने गए है, उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया
डॉ मनवेन्द्र राय ने बताया की आने वाले दिनों में अगर जनता हमे मौका देती है तो सबसे पहले वो बिजली पानी सड़क को ठीक करने काम साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने का काम करेंगे। उनके साथ मौजूद समर्थक ज़ोर ज़ोर से डॉ मनवेन्द्र राय का नारा लगाकर अपना समर्थन दिखाते नज़र आये। डॉ मनवेन्द्र राय का मानना है की इस बार बसपा की सरकार का सत्ता में आने की पूरी सम्भावना है।
बसपा प्रत्याशी डॉ मनवेन्द्र राय का कहना है की हमारे साशन में लोगो को अच्छा कानून और अछि सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने दावा किया की आने वाले समय में अगर जनता हमे मौका देगी तो हम महंगाई बेरोज़गारी और बिजली यानी इन सभी चीज़ों में सुधर लाने का काम करेंगे जो पिछली सरकार नहीं कर पायी थी। पुरे दावे और भरोसे के साथ डॉ मनवेन्द्र राय अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए