Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसियां सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने जा रही है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘पांच राज्यों के चुनाव हैं. केंद्र सरकार की जांच एंजेसी भी एक्टिव हो रही हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने कहा कि ईडी दो बार रेड कर चुकी है लेकिन कुछ मिला नहीं. बीजेपी चुनाव हारने पर सारी एंजेसी को छोड़ देती है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी एजंसियां बेजना चाहिए भेज सकती है. वो किसी को भी चाहें गिरफ्तार कर सकती है. क्योंकि हमें कभी कोई गलत काम नहीं किया. मेरे ऊपर, मनीष सिसोदिया के ऊपर… हमारे 21 विधायकों गिरफ्तार किया गया है. सारे मामले कोर्ट से छूट गए. सत्येंद्र जैन के मामले में भी क्या होगा. उनकी गिरफ्तारी होगी, चार पांच दिन में उनकी कोर्ट से रिहाई हो जाएगी. हमें आपकी रेड से डर नहीं लगता.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले दिनों ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. सत्येंद्र जैन के ऊपर केंद्र सरकार पहले भी दो बार रेड करा चुकी है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.’ केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में चुनाव है और बीजेपी हर चुनाव से पहले सभी एजेंसियों को छोड़ देती है. बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी एजेंसियों सीबीआई, आयकर विभाग या दिल्ली पुलिस जिसे चाहे भेज सकती है.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चाहे जो हथकंडे अपना ले, हम डरेंगे नहीं. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर हाल के छापों का जिक्र करते हुए कहा कि वे चरणजीत चन्नी की तरह बौखलाएंगे नहीं, क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है. केंद्र सरकार चाहे दिल्ली के मंत्रियों या पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दे, हम डरेंगे नहीं. बल्कि मजबूती के साथ उनका सामना करेंगे.