जौनपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में काफी चहलपहल है। एक दिन के अवकाश के बाद बुधवार की सुबह से सभी जिलों के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में काफी गहमागहमी देखने को मिली।
बुधवार को जौनपुर के जफराबाद सीट से जाप (जन अधिकार पार्टी) प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन के दौरान जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य भी मौजूद रही मीडिया से बातचीत के दौरान जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश राजभर ने बताया की जनता मंहगाई ,बेरोजगार से त्रस्त है जनता इस बार बदलाव के मूड में है जनता का अपार समर्थन का मिल रहा है ,क्षेत्र की जनता चाहती है इस बार क्षेत्र का विधायक क्षेत्र के बेटे को ही चुनेंगे।