ऋषिकेश : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार युवाओं के मुद्दे भी हावी है। युवा मतदाताओं की संख्या जिस प्रकार से इस विधानसभा चुनाव में बढ़ी है, इससे साफ जाहिर है कि सरकार बनाने में युवाओं की बढ़ी हुई संख्या काफी असरदार साबित होगी।
बात करें नरेन्द्र नगर विधानसभा की यहां भी बड़ी संख्या में युवा वोटर है। युवाओं में बेरोजगारी, शिक्षा व खेल एक बड़ा मुद्दा रहता है। लेकिन नरेंद्र नगर विधानसभा अंतर्गत जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कालेज, इंटर कालेज की स्थापना की गई है तो वही दूसरी तरफ खेल क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है। दस साल पहले तक जहां विधानसभा में एक भी स्टेडियम नही था वहीं दूसरी तरफ इस समय विधानसभा में दो दो बड़े स्टेडियम बन गए हैं, जिससे खेल क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए काफी योगदान मिला है।
मुनि की रेती के पास जहां दो करोड़ की अधिक के लागत से छः एकड़ में फैले पूर्णनाद स्टेडियम का निर्माण हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ 97 लाख की लागत से रणा कोट स्टेडियम का निर्माण किया गया है। यह दोनो प्रोजेक्ट स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयास से कराए गए हैं। स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ियों को जहां प्रेक्टिस करना आसान हो गया है तो वहीं उन्हें खेल के बारीकियों को समझने के लिए कोच भी मिल पाए हैं। खेल के प्रेक्टिस के कारण ही कई खिलाड़ी आज जिला व प्रदेश स्तर पर खेल कर अपने विजय का लोहा भी मनवा रहें हैं।