Goa : कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी हुई। पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मंत्री माइकल लोबो की पत्नी डलैला लोबा है जिन्हें सियोलिम विधानसभा क्षेत्र टिकट दिया गया है। बता दें कि माइकल लोबो और डेलैला हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। माइकल लोबो को कालंग्यूट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
चुनाव सर पर है और हर जगह, हर एक चुनावी प्रत्याशी जम कर अपनी एड़ी छोटी का बल लगाते हुए नज़र आ रहा है। चाहे वो कांग्रेस (congress) हो या बीजेपी, बात करे महाराष्ट्र (Maharashtra) की तो इस वक्त गोवा में चुनावी रंग कांग्रेस के दिखाई दे रहे है। हमारी टीम ने जब वहां की आम जनता से बात चित कर ये पता लगाने की कोशिश की, की इस बार वो किसे अपने विकास के कार्यो के लिए चुनना चाहते है तो उन्होने सियोलिम के डेलैला लोबो का नाम लिया और कहा की इस बार हम कांग्रेस की नेता डेलैला लोबो को ही चुनेंगे क्यूंकि वो एक महिला है और बीजेपी (BJP) के बाद हमे उनसे ही उम्मीद है की वो सियोलिम का विकास करेंगी।
सियोलिम के लोगो का साफ़ कहना है की वो पार्टी देख कर नहीं बल्कि प्रत्याशी देख कर वोट देंगे, चाहे वो कसी भी पार्टी में क्यों ना हो। लोगो का मानना है की बीजेपी के समय से गोवा के सियोलिम में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। जो शुरू हुआ था वो बस आधे में रुका हुआ है उसे आगे बढ़ते हुए हमने अभी तक नहीं देखा। अब उम्मीद है की आने वाले समय में अगर डेलैला लोबो जीत जाती है तो वो सभी रुके हुए कार्य ज़रूर पुरे होंगे। सियोलिम के लोगो ने ठान लिया है की इस बार जीतेंगी तो सिर्फ डेलैला लोबो ही चाहे वो बीजेपी से हो या कांग्रेस से।