Mumbai : महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने वाइन विक्री को लेकर कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया, की अब से वाइन किराना दुकान सुपरमार्केट में भी मिलना शुरू होगी। हालांकि इस सबंध में सरकार कई दिनों से फैसला लेन की बात कर रही थी, जिसके बाद अब उद्धव सरकार ने अंतिम फैसले के साथ इस बात का निर्णय लिया है की अब किराना सुपर मार्किट में भी वाइन की विक्री की अनुमति रहेगी। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की और से इस फैसले का जम कर विरोध किया गया।
आपको बता दे सक्षम न्यूज़ एजेंसी (Saksham news agency) ने आरपीआई मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ से बात चित कर इस विरोध प्रदर्शन की पूरी जानकारी ली। मौके पर मौजूद आरपीआई मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ और रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (Republic party of india) के सदस्य इस विरोध प्रदशर्न में शामिल हुए। यह विरोध प्रदर्शन मुंबई के दहिसर चेक नाका टेलीफोन एक्सचेंज में जन विरोध प्रदर्शन किया गया। मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ (Ramesh gaikwad) के नेतृत्व में वाईने (wine) और शराब की बिक्री के खिलाफ जम कर विरोध किया गया।
देखें विडिओ : https://youtu.be/3WiC610zWfI
इस विरोध प्रदशन में वाइन की बोतल के पुतले को जलाते हुए और उद्धव सरकार मुर्दाबाद (Protest) के नारे लगते हुए महा विकास अघाड़ी सरकार के इस फैसले का विरोध किया गया। रमेश गायकवाड का कहना है की वैसे ही इस कोरोना काल में गरीबी से लोग बुरी तरह परेशान हुए, और ख़ास तौर पर महिलायें सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज़ है और बात अगर किसानों के नुकसान की, की जाए तो रमेश गायकवाड का कहना है की उनकी लिए योजनाए बढ़ानी चाहिए।
साथ ही मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने उद्धव सरकार (Udhav sarkar) को साफ़ चेतावनी दी है की यदि इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी और उद्धव सरकार (Udhav thakrey) को किराने की दुकान पर वाइन बिक्री करने का फैसला वापस लेना पड़ेगा। इन सभी बातों को कहते हुए और उद्धव सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगते हुए रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया और उनके कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा।