नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट करने का फैसला किया है. उप राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके संक्रमण की जानकारी साझा की गई है.
उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि, “उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. वे आजकल हैदराबाद में हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है.” एक अन्य ट्वीट में लिखा गया कि, “उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं.”
उपराष्ट्रपति का गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना मुश्किल
ठीक गणतंत्र दिवस समारोह से कुछ दिन पहले ही उपराष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित हो गए है. ऐसे में उनका समारोह में शामिल होना काफी मुश्किल माना जा रहा है. दरअसल उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात को साफ साफ लिखा गया है कि वेंकैया नायडू ने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट करने का फैसला किया है.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना केसों में आज मामूली कमी देखी गई है. आज महाराष्ट्र में कोरोना के 46393 नए केस सामने आए. जबकि 30795 लोग ठीक हुए. वहीं, प्रदेश में कोरोना से 48 मौतें दर्ज हुई हैं. प्रदेश में ओमिक्रॉन के 416 नए मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 के 48,270 नए मामले सामने आये थे जिनमें ओमीक्रॉन के 144 मामले शामिल थे और 52 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज हुई थी. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 279930 हो गई है.
वहीं बात करे मुंबई (Mumbai) की तो शहर में कोरोना के 3568 नए केस सामने आए और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कोरोना से ठीक होने वालों की आज की संख्या 231 है. शहर में एक्टिव केसों की संख्या 17,497 हो गई है.