New Delhi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 74वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर देश आज बापू को अपने-अपने तरीके से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज से 74 साल पहले आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!’
महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर से सियासी माहौल को गरमा दिया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!’ बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी हिंदुत्ववाद को लेकर हमला बोलते आए हैं। इससे पहले 29 दिसंबर को राहुल गांधी ने कांग्रेस तीन दिवसीय कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे किसी के सामने झुकते हैं – वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसे के सामने झुकते हैं क्योंकि उनके दिल में कोई सच्चाई नहीं है।
ख्याल रहे कि गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए काम किया. 30 जनवरी के दिन राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं. इस दौरान देश के लिए शहीद होने वालों को याद किया जाता है और सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाता है.