जिले के 954 बूथों के 3816 स्वास्थ्य स्वयंसेवक होंगे प्रशिक्षित |
इंदौर : कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए देश के प्रधनमंत्री के निर्देशन और भाजपा राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश भर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में इंदौर जिला कार्यशाला संपन्न हुई इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक अभियान विषय पर जिला कार्यशाला अमरदास हॉल चोईथराम हॉस्पिटल के पास भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सांसद शंकर लालवानी, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश से जिले के प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी, गोपालसिंह चौधरी, कंचनसिंह चौहान, सुभाष चौधरी, गुमानसिंह पंवार, चिन्टू वर्मा ने की।
सांसद शंकर लालवानी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का समय पर इलाज होने पर ही इसका इलाज आसानी से होता है और समय रहते इसका इलाज नहीं करने पर आसानी से इसे काबू नहीं किया जा सकता है। कोरोना काल के समय केवल भाजपा के कार्यकर्ता ही मैदान पर जनसेवा करते डटे हुए थे और अन्य दलों के कार्यकर्ता कहीं नजर नहीं आये।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने कोविड केयर सेंटर बनवाये जिनमें हजारों लोगों की देखभाल की गई। अगर मोदीजी समय पर निर्णय लेकर सजगता के साथ सेंटर नहीं बनवाते तो इन सेंटरों के अभाव में स्थिति और भयावह हो सकती थी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। लोगों की सेवा यह पूर्ण का कार्य है और भाजपा का मूलमंत्र ही सेवा है।
संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वंयसेवक अर्थात स्वंय की इच्छा से कार्य करने वाला व्यक्ति है, जिसे किसी के कहने, बताने और समझाने की आवश्यकता नहीं होती है। स्वयं की प्रेरणा से ही कार्य करने वाला व्यक्ति स्वंयसेवक है, अगर घर में कोई सदस्य बिमार है तो उसको ठीक करने के लिये हमें किसी के बताने की आवश्यकता नहीं होती है कि हमें क्या करना है। हम स्वः प्रेरणा और समझदारी से उसको इलाज के लिये लेकर जाते है और उसको स्वस्थ्य करते है उसी प्रकार हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वसुदेव कुटूम्बकम का भाव रखते हुए हमारे मोहल्ले क्षेत्र व शहर के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए और अपना कर्तव्य समझकर उनका इलाज करना अपना नैतिक दायित्व समझते है।
पिछली आपदा के समय अन्य राज्यों से लोग नंगे पैर, भूखे प्यासे पैदल चलकर रास्ते से जा रहे थे तब हमारे कार्यकर्ताओं ने उनकी सुध लेते हुए और उनको अपना समझकर उनके लिये भोजन, पानी, दवाई और जूते चप्पलों की व्यवस्था करके उनको घर तक पहुंचने में सहायता की थी। यह अदभूत सेवा की मिशान इंदौर के कार्यकर्ताओं ने पेश की गई थी जिसकी सराहना पूरे देश में की गई थी उसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आने वाले समय में तीसरी लहर को देखते हुए यह सारी व्यवस्था की जा रही है।
जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एक वर्ष तक राष्ट्रीय स्वस्थ्य स्वंयसेवक के रूप में तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए यह महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेंं प्रत्येक बूथ पर एक चिकित्सक, एक महिला कार्यकर्ता, एक समन्वयक और एक युवा प्रशिक्षित कार्यकर्ता आई.टी. विभाग का तैनात रहेगा। जो आवश्यकता पड़ने पर अपने बूथ पर कोविड की विषय की विस्तृत जानकारी सूचना और बिमारी की चपेट में आने वाले लोगों को इलाज, क्वारिटीन सेंटर और अस्पतालों में इलाज के लिये रिफर करेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर, प्रदेश स्तर से जिला स्तर, जिला स्तर से मंडल स्तर मंडल स्तर से बूथ स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वंयसेवक कार्यकर्ताओं की नियुक्त की जा रही है। जिसकी वजह से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से हमारे देश के लोगों की जीवन की सुरक्षा का प्रयास किया जा रहा है और यह योजना केवल भाजपा में ही संभव है। क्योंकि कांग्रेस और भाजपा में जमीन आसमान का अंतर है भाजपा कार्यकर्ता महामारी के समय मैदान में डटकर लड़ रहा था तब कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर व्यवस्त थे। पूरी कांग्रेस पार्टी ही आपदा के समय क्वारेटाईन हो गई जिसमें ना तो राहुल गांधी, ना ही कमलनाथ नजर आ रहे थे। जबकि प्रदेश में कांग्रेस के समय ही कोरोना महामारी का आगमन हुआ था और कमलनाथ कोरोना महामारी की तैयारियों की बजाय आईफा अवार्ड में लगे हुए थे।
प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए शासन प्रशासन के साथ-साथ हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी चिंता किये बगैर जनसेवा का कार्य कोराना महामारी के समय किया है क्योंकि हमारा ध्यैय सेवा है और सत्ता साधन है। सेवा करना केवल भाजपा का ध्यैय है हम राजनैतिक के साथ सेवा कार्य करते है और यह केवल भाजपा ही कर सकती है।
महामारी के समय सावधानी की आवश्यकता होती है और सावधानी हमें केवल प्रशिक्षण से ही आ सकती है इसलिये आज हम अपने-अपने दायित्वों का अच्छे से पालन कर सके इसलिये आज हम सभी कार्यशाला में आये और और अपने-अपने विषय के विषयज्ञों से प्रशिक्षित होकर अपने-अपने दायित्वों का पालन करेंगे।
प्रदेश से जिले के प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर में मेरा पहली बार आगमन हुआ है मैं आप सभी देवदुलर्भ कार्यकर्ताओं को सादर प्रणाम करता हूं। भाजपा एक मात्र ऐसा दल है जो दरिद्र नारायण का सेवा करता है। कोविड की दूसरी लहर मेंं अपने कई खास परिजनों को खो दिया है और कोरोना महामारी के समय हमारे कार्यकर्ताओं ने रात-रातभर जागकर लोगों को इलाज और अस्पतालों में भर्ती करने के लिये सेवाएं दी है।
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हम आज राष्ट्रीय स्वंयसेवक अभियान की कार्यशाला में उपस्थित हुए है और सभी प्रशिक्षण के उपरांत अपने-अपने मंडलों में और बूथों पर जाकर नीचे टीम का गठन करके आने वाली संभावित विपदा के समय लोगों की रक्षा करने के लिये प्रशिक्षण प्राप्त करके उनकी रक्षा करेंगे। जिसके अंतर्गत महामारी से ग्रेसित लोगो का उपचार, जांच और अस्पतालों में भर्ती कराना, क्वारिटिन सेंटरों पर भेजना एवं स्थिति बिगडने पर तुरंत आक्सीजन और प्राथमिक उपचार करके कोविड अस्पतालों में रेफर करना आदि कार्य करेंगे।
कार्यशाला में प्रदीप त्रिपाठी ने कोरोना महामारी में प्रबंधन विषय पर, डॉ. आशीष अग्रवाल ने कोरोना विषय पर, डॉ. प्रवीण चौरे ने इम्युनिटी बढाने विषय पर, डॉ. प्रतिभा अग्रवाल ने योग विषय पर योग मुद्राएं मंच पर बताकर प्रशिक्षित किया और निलेश उपाध्याय आई.टी.विषय पर प्रशिक्षित किया।
कार्यशाला में विशेष रूप से कोविड काल में कार्य करने के लिये सुभाष पाटीदार, हेमचन्द्र मित्तल और मनीष पोल को प्रेरक के रूप में कार्य करने पर मंच पर बुलाकर अतिथियों द्वारा भाजपा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यशाला में विशेष रूप महेन्द्रसिंह ठाकुर, मुकेश जरिया, रामविलास पटेल, रामस्वरूप गेहलोद, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ.प्रतिभा अग्रवाल, घनश्याम नारोलिया, हेमचन्द्र मित्तल, डॉ. रीता उपमन्यु, सुनील तिवारी, सुभाष पाटीदार, मंडल अध्यक्ष, मंडल के स्वास्थ्य स्वंयसेवक सहित चिकित्सक व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत जिला प्रभारी कैलाश चौहान ने भाजपा दुपटटे पहनाकर किया।
कार्यशाला का संचालन रचना चापेकर द्वारा किया गया |