Punjab : कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को पंजाब विधानसभा चुनाव से पांच महीने पहले मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ना सिर्फ अमरिंदर सिंह को हटाने की वजह बताई है बल्कि दिग्गज नेता पर बेहद गंभीर आरोप भी लगाया है. प्रियंका गांधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को इसलिए हटाना पड़ा, क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी.
अमरिंदर सिंह को हटाने के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने पहली बार खुलकर बात की है. पिछले साल सितंबर में कांग्रेस द्वारा अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को उनकी जगह मुख्यमंत्री बनाया गया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ”यह सच है कि पांच साल तक यहां हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ खामियां थीं. यह अपने रास्ते से कहीं भटक गयी थी.”
प्रियंका गांधी ने अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा, ”उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया था. वह सरकार दिल्ली से चलाई जा रही थी. दिल्ली में भी उसे कांग्रेस द्वारा नहीं, बल्कि भाजपा और भाजपा-नीत सरकार द्वारा चलाया जा रहा था. वह छिपा गठजोड़ सामने आ गया. इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा.”
पीएलसी, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवायी वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ”हम आपकी आवाज सुन रहे थे और हम अहसास कर रहे थे कि कुछ गलत हो रहा है. लेकिन चीजें सही की गयीं और पंजाब के लोगों को चन्नी जैसा व्यक्ति मिला जो आपके बीच के हैं, एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो गरीब परिवार से आते हैं और उन्होंने 100-150 दिनों में काफी कुछ किया है.”