Punjab Election : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के पंजाब सीएम के चेहरे के लिए फोन नंबर पर आए 21 लाख रिस्पॉन्स के दावे पर सवाल उठाए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को मूर्ख बनाया. उन्होंने दावा किया कि जो नंबर पार्टी ने जारी किया था, उस पर एक बार में सिर्फ एक ही कॉल हो सकती है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या दावा किया है?
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा करते हुए कहा कि, “13 जनवरी को 7074870748 नंबर लॉन्च किया था (AAP ने). ये कहा था कि चार दिन ये नंबर चलेगा. 18 जनवरी को कहा कि 21 लाख 59 हजार रिस्पॉन्स आए हैं. पंजाब के लोगों को मूर्ख बनाया गया इसमें. इस नंबर पर एक बार में सिर्फ एक ही कॉल हो सकती है. क्या इतने कॉल आ सकते हैं?”
नवजोत सिद्धू ने पूरा गणित समझाते हुए दावा किया, “एक रिस्पॉन्स को 25 से 32 सेकंड लग रहे थे. हमने कॉल करके देखा था. हर तरह से रिस्पॉन्स में मान लिया कि 15 सेकंड लग रहे थे. तब भी एक दिन में पांच हजार कॉल्स आ सकते हैं.”
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में हमने देखा कि लोग अपने घर के आदमी को सीएम चेहरा बना देते हैं. लेकिन हमने अलग प्रक्रिया अपनाई. अगर भगवंत मान का नाम सामने रख देते तो भाई-भतीजावाद का आरोप लगता. हमने पंजाब के करोड़ों लोगों से पूछा कि आप बताइए कि कौन सीएम चेहरा हो सकता है. इसके लिए एक नंबर जारी किया गया. जिसमें लोगों ने अपनी राय दी. जिसके बाद 21 लाख 59 हजार मैसेज हमें मिले.