Narendranagar : उत्तराखंड के नरेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र में प्रगति की लहर उठ रही है, जहाँ एक के बाद एक विकास कार्य होते चले जा रहे है वो भी सिर्फ भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में। आपको बता दें पहाड़ों पर स्तिथ नरेंद्र नगर के सभी इलाके जहा कुछ वर्ष पहले सिर्फ एक दूर दराज गांव के नाम से जाने जाते थे वह आज प्रगतिशील क्षेत्र बन गए है।
साथ ही आपको बता दें नरेंद्र नगर विधानसभा अपने विकास कार्यों के वजह से ही नही अपितु यहां के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की वजह से भी काफी पहचान रखता है। विधायक सुबोध उनियाल के प्रयास से स्थापित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की वजह से सेंटर के आसपास के क्षेत्रों का काफी तेजी से विकास हुआ ही है साथ मे लोगों का कारोबार भी विकसित हुआ है। अब यहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर पुलिस के जवान जनता की सेवा कर रहे हैं।
वहीँ नरेंद्र नगर में आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो किसी भी सुविधा से वंचित हो। पेय जल, शिक्षा, घर घर बिजली से लेकर खेल के क्षेत्र तक सुबोध उनियाल ने विकास कार्य कर लोगो का दिल जीता है जिस कारन नरेंद्र नगर का हर युवा सुबोध उनियाल के पक्ष में बात करता हुआ नज़र आता है। साथ ही शिक्षा के मामले में बात करे तो अब बच्चों अभिभावक भी बेहद निश्चंत हो गए है दूर विद्यालय की बजाये अब उनके निकट ही उन्हे सुविधा प्राप्त हो रही है।