Mumbai : दक्षिण मुंबई के BIT चॉल हनुमान पटांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा महिलाओं के लिए हल्दी कुँकू समारम्भ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकरजी को श्रद्धांजलि देकर की गई. इस खास कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान में महिलाओं और बच्चों को लेकर “सम्मान स्त्री शक्तीचा खेळ पैठणीचा” एक प्रोग्राम का आयोजन किया. जहा पर भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में समाजसेविका और मशहूर कवित्री मंजू लोढ़ा मौजूद रही। जहा पर उन्होंने इस कार्यक्रम की तारीफ की। इस कार्यक्रम का आयोजन सन्नी रविंद्र सानप ने किया.
बात चित के दौरान कवित्री मंजू लोढ़ा महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कई बाते कही उनका मानना है की ऐसे कार्यक्रमों से महिलाये हमेश प्रोत्साहित रहती है और अगर औरत खुश रहेगी तो वो घर में अपने परिवार के साथ भी खुशिया बटेगी जिसे जगह का माहौल हमेशा खुशहाल बना रहेगा। साथ ही उन्होंने लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा की उनकी आवाज़ और उनके गाने हमेशा हमारे दिल में ज़िंदा रहेंगे भारत रत्न से सम्मानित हुई लता दीदी अमर है वह सभी भारतीय के दिल में हमेशा जीवित रहेंगी।
साथ ही आपको बता दे सन्नी रविंद्र सानप जिन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया उनसे बात चित के दौरान उन्होने बताया की हम ये कार्यक्रम पिछले 4 साल से कर रहे पिछले 2 से यह कोरोना की वजह से नहीं आयोजित किया जा रही था लेकिन इस बार किया गया है यह पांचवा साल है महिलाओं के कार्यक्रम के लिए। आगे उन्होने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की पहले वह इस कार्यक्रम को इतने बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं करते थे लेकिन कवित्री मंजू लोढ़ा की उपस्तुथी होने के कारन ख़ुशी और सम्मान से इस बार उन्होने बड़ी ही धूम धाम इस आयोजन की तईयारी की है।