Goa : चुनावी दल का हर प्रत्याशी अपना पूरा दम ख़म लगता हुआ दिखाई दे रहा है बात करे महाराष्ट् (Maharashtra) के गोवा क्षेत्र की तो यहाँ पर इस कांग्रेस अपना अपना रंग पूरी तरह से जमाते हुए दिखाई दे रही है। हमारी टीम गोवा के गोवा के हर प्रत्याशी और आम जनता से बात चित कर सिर्फ एक ही बात जाने की कोशिश कर रही है की इस बार किस पार्टी को मौका मिलेगा गोवा में अपनी सत्ता जमाने का, चाहे वो कांग्रेस हो या बीजेपी। गोवा की बात करे तो 2022 के चुनाव में सबसे आगे इस बार कांग्रेस नज़र आ रही है।
आपको बता दे म्हापसा इलाके के कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर कंडोलकर ने जनसम्पर्क करते हुए लोगो से बात चित कर लोगो की राय जानने की कोशिश की और हमारी टीम से बात करने के दौरान उन्होने अपने प्रति लोगो का लगाव बताया की, किस तरह लोग उन्हे बेहद पसंद करते है और आने वाले चुनाव में वह सुधीर कंडोलकर मौका ज़रूर देंगे। उन्होने कहा की वह जनता के लिए हर समय और हर मुसीबत के वक्त साथ खड़े रहते है। उनका मानना है की गोवा के म्हापसा इलाके में पिछले 20 25 सालों से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
सुधीर कंडोलकर का कहना है की आने वाले समय में अगर जनता उन्हे चुनती है तो वह म्हापसा (Mapusa) इलाके की पूरी छवि बदल देंगे जो की पिछले 20 25 सालों से ख़राब बानी हुई है। सुधीर कंडोलकर के साथी आनंद बेडकर का कहना है की सुधीर कंडोलकर (Sudhir kandolkar) ऐसे प्रत्याशी है जो दिन रात जनता की सेवा के लिए उपस्थित रहता है और जननिर्माण की सेवा की लिए हमेशा आगे रहते है। जिससे जनता खूब प्रभावित है आने वाले समय में इन्हे ही मौका देगी की वे म्हापसा इलाके के विकास कार्य पुरे कर जनता को अच्छी सुविधाएं से अवगत कराये