Maharashtra : गोवा के विधान सभा चुनाव की लहर अब तेज़ हो गयी है, इस बार कांग्रेस और बीजेपी के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी शामिल है। इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी अपनी पूरी कोशीश के साथ जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे है। सांताक्रूज़ इलाके के प्रत्याशी अमित पोलकर ने जनता की उम्मीद और उत्साह को देखते हुए कहा की इस बार निश्चित है की आम आदमी पार्टी ही आएगी।
बात चित कर इस बात का पता चला की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित पोलकर जनता से सीर्फ एक मौका चाहते है अपनी पार्टी के काम को साबित करने के लिए। उनका मानना है की अगर आने वाले समय में जनता हमे एक मौका देती है तो हम दिखा देंगे की आम आदमी पार्टी बाकियों की तरह खोखले वादे नहीं करती, अपने वदो पर खरी उतरने वाली आम आदमी पार्टी को सीर्फ एक मौका चाहिए।
अमित पोलकर का विश्वास है की जनता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को मौका देकर बदलाव देखना चाहती है। उनका कहना है की जनता से जनसम्पर्क करने के बाद उन्हे पता चलता है की जनता को आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा है और जनता एक बार अमित पोलकर को मौका दे कर विकास की छवि देखना चाह रही है। हो सकता है आने वाले समय में सच मुच आम आदमी पार्टी का परचम लहराता हुआ दिखाई दे।