Uttar pradesh : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है. इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है. दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए यूपी की सत्ता में बदलाव की बात कही है. साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए डबल इंजन की सरकार को फेल बताया है.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने लिखा, “यूपी में ई बा, किसान को 6 हजार बा, राशन दो-दो बार बा, महिलाओं को अधिकार बा, सब गुंडन के बुखार बा, दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा #आएगीबीजपीही”
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर की एक वीडियो को शेयर करते हुए राज्य की सरकार को फेल बताया है. नेहा सिंह ने इस वीडियो में अपने अंदाज में सरकार की आलोचना की है. अखिलेश यादव के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही संबित पात्रा ने उसी अंदाज में ट्वीट करते हुए यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
वहीं, यूपी चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक अहम एलान करते हुए कहा है कि वे मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा भी किया है.
उत्तर प्रदेश में कब होने है चुनाव?
उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होने है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27, 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीति काफी गरमाई हुई है. नेताओं के बीच में पार्टी बदलने का सिलसिला लगा हुआ है. अब यह देखने वाली बात होगी कि उत्तर प्रदेश की जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है.