Uttrakhand : विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है वही बात करे उत्तराखंड की तो यहाँ हमारी टीम पोहोंच कर हर एक इलाके के प्रत्याशी से बात कर यह पता लगा रही है की इस चुनाव में कौन सत्ता में आ सकता है भाजपा या कांग्रेस। हमारी टीम ने उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव सिंह से बात चित कर ये जानने की कोशिश की, की अगर वह इस बार चुने जाते है तो विकास के लिए कोनसा काम उनके लिए प्राथमिक होगा।
कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव सिंह का कहना है की डोईवाला विधान सभा क्षेत्र मेरा है क्यूंकि में यहाँ का ही रहना वाला हूं और मेरा जन्म भी यहीं हुआ है। उनका मनन है की चिंता उन्हे करनी चाहिए जो बहार से आकर यहाँ चुनाव लड़ कर सत्ता में आना चाहते है। उनका कहना है की 2017 में जब से वह कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने है तब से वह डोईवाला की समस्याओं को देखते आ रही है और चुकीं वह डोईवाला वाला के ही रहने वाले है इसीलिए वह यहाँ की हर समस्या से बखूबी वाकिफ है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा की भाजपा ने बोहोत बड़े बड़े वादे किये थे पर उनमे से एक भी पुरे नहीं किये। आगे उन्होने कहा पोस्ट कार्ड ट्रेनिंग सेंटर, कैंसर हॉस्पिटल, बाला वाला डिग्री कॉलेज इन सभी के झूठे वादे बीजेपी ने जनता से किये और वोट लेकर सत्ता में आये जिसे लेकर गौरव सिंह का कहना है की ये सभी विकास कार्य हमारी प्राथिमिकता रहेगी इस विधान सभा चुनाव में जीत के बाद। तो ये काफी दिलचस्ब होगा की इस चुनाव जनता किसे मौका देती है सत्ता में आने का।