Dehradun : मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता के जरूरत को पूरा करना किसी भी नेता की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरंतर जारी रहता है। विकास कभी रुकता नही, आवश्यकताओं के अनुसार विकास की प्रक्रिया व कार्य बदलते रहते हैं।
उक्त बातें नरेंद्रनगर (Narendranagar) से भाजपा विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कही। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर का एक बड़ा हिस्सा पहाड़ी इलाकों में है। पहाड़ पर अच्छी व आसान पूर्वक सड़के, बिजली, पानी के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मैंने अपने कार्यकाल में इन्ही जरूरतों के आधार पर विकास कार्य किए हैं। हमनें पहाड़ो पर भी सुगमता से पहुंच हो सके इसके लिए सड़कों का जाल बिछाया है। आज आप मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किसी भी पहाड़ी पर आसानी से अपनी गाड़ियों से पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही.
श्री उनियाल ने कहा कि जनता जब किसी भी नेता पर भरोसा जताती है तो नेता का फर्ज होता है कि वह उनके भरोसे पर खड़ा उतरे। मैं इसी सोच के साथ जनता के लिए दिनों रात कार्यों में जुटा रहता हूं। अब कुछ ही दिनों में चुनाव है, मैं दुसरो की तरह वायदे नही करूँगा, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि आप मेरे पिछले कार्यकाल पर एक बार जरुर गौर करें। नरेंद्र नगर विधानसभा के लिए मेरे कई सपने हैं, जिनको मैं पूरा करना चाहता हूं, अतः मुझे पूरा भरोसा है कि जनता मुझपर दुबारा भरोसा जरुर करेगी।