Uttrakhand : उत्तराखंड के ऋषिकेश विधानसभा सीट की राजनैतिक लड़ाई काफी दिलचस्प होती जा रही है। मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, राजनैतिक सरगर्मी तेजी से बदल रही है। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि देहरादून की हॉट सीट में से एक ऋषिकेश विधानसभा अभी भाजपा के खाते में है। यहां से प्रेमचंद अग्रवाल विधायक हैं जो विधानसभा अध्यक्ष भी है। पिछले तीन चुनावों से वह यहां से जीतते आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने इस बार चुनाव मैदान में जयेंद्र रमोला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जनता में प्रेमचंद को लेकर 15 वर्ष की एंटी इंकैम्बेक्सी का दायरा बना हुआ है, जिसे कांग्रेस प्रत्याशी श्री रमोला भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।
रमोला का कहना है कि प्रेमचंद ने ऋषिकेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया। ऋषिकेश पर्यटन नगरी होने के बावजूद भी कई समस्याओं से जूझ रहा है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऋषिकेश की जनता भी इस बार कांग्रेस के साथ है। रमोला ने कहा कि मैं लंबी रेस का घोड़ा हूं, जनता के हर सुख दुख में साथ रहता हूं। एक बार पुनः ऋषिकेश के साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस की विजय होगी।