सुबह 11 बजे 20.03 फीसदी वोटिंग शुरुआती 4 घंटों यानी सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान. सबसे अधिक शामली 22.83 फीसदी तो सबसे कम मतदान अलीगढ़ 17.91 फीसदी.
शामली- 22.83 फीसदी
मुजफ्फरनगर- 22.65 फीसदी
मेरठ- 18.54 फीसदी
मथुरा- 20.73
हापुड़- 22.80
गाजियाबाद- 18.24
गौतमबुद्धनगर- 19.23
बुलंदशहर- 21.62
बागपत- 22.30
अलीगढ- 17.91
आगरा- 20.30
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. घने कोहरे के बावजूद मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से चल रहा है. मतदान कड़े बंदोबस्त सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है. प्रथम चरण के मतदान को लेकर की गई शानदार व्यवस्था से मतदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं. मतदाता अपने-अपने क्षेत्रों में पीठासीन अधिकारी कड़े बंदोबस्त के बीच मतदान करा रहे हैं और वोटर अपने-अपने मत का प्रयोग करके मतदान केंद्र से बाहर निकल रहे हैं. महिलाएं भी घर के सारे काम को छोड़ मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंची हुई है. पुलिस टीम मतदान केंद्रों पर तैनात हैं.
प्रशासन द्वारा जगह-जगह पिंक सखी बूथ भी बनाए गए हैं. जहां पर विशेष व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा यहां पर बुजुर्गों दिव्यांगों को वोट डलवाने के लिए अलग से व्यक्ति तैनात किए गए हैं. साथ ही पिंक बूथ को गुब्बारों, वंदनवारो, फूलों और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. मतदान केंद्र को आने जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. सघन चेकिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.