सैदपुर : गाजीपुर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7 मार्च को मतदान होगा। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुभास पासी ने तेलियानी गोरखा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के बाद सुभास पासी ने कहा कि मैंने निरंतर 10 वर्ष तक क्षेत्र के जनता की सेवा की।
उनके हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा रहा। उसका लाभ मुझे मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों का मुझे व्यापक जनसमर्थन मिला। सुभास पासी ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी ने हमे जीवन मे समानता से और सम्मान से जीने का अधिकार दिया है क्षेत्र की जनता को संवोधित करते हुए सुभास पासी ने कहा कि क्षेत्र में लगे महापुरुषों की प्रतिमायों बाबा साहेब अंबेडकर और संत रवि दास की छतों का निर्माण कार्य कराएंगे ।