न्यूज़ डेस्क(ज्वाला निगम): जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त वैक्सीनेशन के रफ्तार को जानने के लिए समय-समय पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया जा रहा है। ताकि सभी लोगों को बिना किसी दिक्कत के वैक्सीन लग सके।
शुक्रवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया तथा इस संदर्भ में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एनके राय सिंह से बातचीत विभिन्न जानकारी ली। जिलाध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, सोशल मीडिया जिला संयोजक सूरज निगम, मुंशी लाल, गुंजन पांडेय, अरुण जी, अजय यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, सचिन, विनय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।