Jaunpur : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है, उत्तर प्रदेश में हर दल का हर प्रत्याशी अपनी तरफ से जनता को लुभा कर वोट मांगने की पूरी कोशिश कर रहा है ,उत्तर प्रदेश में इस वक्त तीसरे चरण का चुनाव समाप्त हुआ जहा लोगो ने जम कर मतदान किया कर हर प्रत्याशी और नेता अपनी तरफ से पूरी कोशिश करके जनता के वोट बटोरे।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर विधान सभा क्षेत्र की बात करे तो यहाँ के जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रिंकू सिंह को चुना गया है। जहा उनसे बात चित के दौरान उनके प्राथमिक मुद्दों के बारे में पता चला। उन्होने बताया की जौनपुर में अगर जनता उन्हे सेवा करने का मौका देती है तो वह सबसे पहले शिक्षा और रोज़गार को प्राथमिकता बनाते हुए काम शुरू करेंगे।
Whatch Video : https://youtu.be/4rlc0LbDTYc
साथ ही उन्होने कहा की जौनपुर में मौजूद मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले वो जौनपुर के निवासियों के लिए 50% की क्षमता के साथ सीट रिज़र्व करवाएंगे ताकि सबसे पहले यहाँ के लोगो को मेडिकल कॉलेज का लाभ उठा सके, क्यूंकि लोग बहार से आकर हमारे क्षेत्र के सुविधाओं का लाभ उठाते है लेकिन यहाँ के निवासियों को ही सुविधा का लाभ नहीं मिल पता।
तो इस वक्त जौनपुर के क्षेत्र में रिंकू सिंह के लिए रोज़गार और शिक्षा पहला मुद्दा होगा सत्ता में आने के बाद। साथ ही जौनपुर के निवासियों के लिए 50% की क्षमता के साथ रिजर्वेशन रहेगा। रिंकू सिंह का प्लान जायनॉर को लेकर एक दम साफ़ और सीधा है की विकास का पहला रास्ता है शिक्षा और रोज़गार। तो ये देहना बेहद दिलचस्ब होगा की क्या रिंकू सिंह को जनता सेवा करने का मौका देगी?