Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की लहर गली गली में है और हर किसी की ज़बान पर है, की इस बार जनता किसे सत्ता में चुन कर मौका देने का सोच रही है। वही हमारी टीम सक्षम न्यूज़ इंडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान भाजपा के प्रत्याशी से बात चित कर इस बात का पता लगाने की कोशिश की, की इस बार भाजपा के प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर जनता के समक्ष जा कर उनसे वोट मांगने का प्रयास कर रहे है। बदलापुर से भाजपा के प्रत्याशी रमेश मिश्रा से प्रश्न उत्तर कर कई बातों के बारे में पता चला।
रमेश मिश्रा भाजपा के प्रत्याशी है जो की बदलापुर विधान सभा से चुनाव के लिए एक बार फिर से लोगो के समर्थन के साथ सत्ता में आने का विचार लेकर चुनावी मैदान में उतरे है। पिछले 3 सालों से रमेश मिश्रा बदलापुर के लोगों के लिए काम करते आ रहे है और साथ ही उन्होने कई विकास कार्य भी किये है ऐसा रमेश मिश्रा का कहना है साथ ही उन्होने बताया की ना ही लोगो ने उनसे किसी काम के लिए कहा और ना ही उन्होने लोगो से कोई वादे कई बल्कि वह अपने प्लान के हिसाब से बदलापुर में काम करते चले गए जो लोगो को बेहद पसंद आया
साथ ही उन्होने बताया की लोग उनके विकास कार्य से बेहद खुश है और प्रभावित भी है। रमेश मिश्रा का कहना है बीते सालों में उन्होने पानी बिजली सड़क और शिक्षा के विभाग में काफी विकास किया है। जिससे बदलापुर की जनता काफी प्रभवित नज़र आती है उन्होने जनता की तरफ से जवाब देते हुए कहा की मुझे वोट मांगने की ज़रूरत नहीं है जनता को मेरा काम दिख रहा है जिसे देख जनता एक बार फिर भाजपा को सेवा करने का मौका देगी और उत्तर प्रदेश के बदलापुर विधान सभा में एक बार फिर से कमल ज़रूर खिलेगा