Mumbai : टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा पहली बार लोगों के सामने आया है. जिसको लेकर फैंस काफी खुश नजर आए.
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50 ओवर्स फॉर्मेट में अपने करियर की 64वीं फिफ्टी लगाई जिसे उन्होंने अपने बेटी वामिका (Vamika) को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए डेडिकेट किया.
कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा हाय दोस्तों! हम महसूस करते हैं कि हमारी बेटियों की तस्वीरें कल स्टेडियम में खींची गईं और उसके बाद व्यापक रूप से साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हम गार्ड से पकड़े गए और हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था। मामले पर हमारा रुख और अनुरोध एक समान है। हम वास्तव में सराहना करेंगे यदि वामिका की छवियों को उन कारणों के लिए क्लिक/प्रकाशित नहीं किया जाता है जिन्हें हमने पहले समझाया है। आपको धन्यवाद!
बता दें कि वामिका हाल ही में एक साल की हुई हैं. 11 जनवरी को उनका जन्मदिन था. विराट कोहली के फैंस पहली बार वामिका की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे और उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की. वामिका को देखने के बाद फैंस ने कहा कि वह एकदम अपने पापा पर गई हैं. कुछ ने उन्हें विराट कोहली की “ज़ीरॉक्स कॉपी” कहा.