Maharashtra : गोवा का चुनाव बेहब दिलचस्ब होगा, क्यूंकि इस बार 2 नहीं बल्कि 3 पार्टियां गोवा के चुनाव के लिए सामने आ गयी है। भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आपको बड़ा हमारी टीम इस वक्त गोवा में मौजूद है और हर एक प्रत्याशी से बात कर ये जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है की आखिर गोवा की जनता इस बार किसे मौका देगी गोवा के विकास कार्य के लिए।
इस वक्त हम आपको गोवा के कलंगुट की हमारी रिपोर्ट बता रहे है जहा भाजपा के प्रत्याशी जोसेफ राबर्ट सिकेरा से बात चित के दौरान उन्होने बताया की जिस तरह से पिछले 10 साल से भाजपा गोवा के कलंगुट में अपनी सरकार बना रही है उसी तरह एक बार फिर यहाँ पर भाजपा की सरकार ही बनेगी ये जोसेफ राबर्ट सिकेरा का दावा है।
जोसेफ राबर्ट का कहना है की कलंगुट में आज भी पानी और बिजली की गंभीर समस्या है जो आने वाले समय में ये सब परेशानिया भी हल कर दी जाएंगी। उनका मानना है की पानी की कलंगुट में आज भी बड़ी समस्या है जो अभी तक हल नहीं हो पायी है और आने वाले समय में वो भी सुधार दी जाएगी। गोवा के कलंगुट में जोसेफ राबर्ट को पूरा भरोसा है की आने वाले चुनाव में वे ही अपनी सरकार एक बार फिर बनाएंगे.