Goa Election : गोवा इलेक्शन के दौरान सभी प्रत्याशी अपने अपने इलाके में अपनी पूरी ताकद के साथ लोगो का भरोसा जितने में लगे हुए है। चाहे वो भाजपा हो, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी। इस बार चुनाव काफी दिलचस्ब होने वाला है क्यूंकि इसा बार रण भूमि में कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी शामिल है। यह काफी रोचक भरी बात है की क्या इस बार जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी गोवा के विकास के लिए। जहा एक तरफ कांग्रेस और भाजपा (BJP) आपस में मुकाबला कर लोगो का दिल जितने मैदान में उतरे है वही अब आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) भी पीछे नहीं हट रही है
इस वक्त हम आपको गोवा के शियोली इलाके की खबर बता रहे है जहा हमारी टीम ने भाजपा के प्रत्याशी दयानंद मांद्रेकर से बात चित की और जानने की कोशिश की, की क्या इस बार जनता शियोली (Shioli) में उन्हे सत्ता में आने का मौका देगी। दयानंद मांद्रेकर ने बताया की भले ही हमारे विपक्ष के पास पैसा बोहोत है लेकिन जीत हमारी ही होगी क्यूंकि हम शियोली की धरती से है और जनता हमे बोहोत प्यार करती है, फिर से हमे मौका देकर सेवा करने का अवसर ज़रूर देगी
दयानंद मांद्रेकर (dayanand mandrekar) ने साथ ही दावा किया की इस बार शियोली में भाजपा ही आएगी और यहाँ के विकास कार्य को पूरा करेगी। विपक्ष को लेकर जब सवाल पूछा गया तो भाजपा के प्रत्याशी दयानंद मांद्रेकर ने इस बात को स्वीकार किया की भले ही विपक्ष के पास पैसा और पावर है लेकिन जीत हमारी ही होगी हम शियोली की ज़मीन से जुड़े हुए है।