Maharashtra : गोवा का चुना इस बार एहम मुद्दा है, देखना बेहद दिलचस्ब होगा की कौन सी पार्टी इस बार अपना परचम लहरायेगी, भाजपा या कांग्रेस। सक्षम न्यूज़ एजेन्सी की टीम इस वक्त गोवा में मौजूद और सभी प्रत्याशियों से बात चित कर उनकी उम्मीदों को आप तक पोहोंचा रही है। आपको बता दे भाजपा विकास के कार्यों को और कांग्रेस युवाओं को नौकरी और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के समक्ष सामने आई है, कांग्रेस गोवा में इस बार रोज़गार के मुद्दे को लेकर जनता को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है।
वही बात करे गोवा के सालीगांव के केदार नायक की तो यहाँ सालीगांव का हर एक युवा केदार नायक के पक्ष में बात करता हुआ नज़र आया। सवाल पूछने पर हर युवक ने सिर्फ एक ही बात कही की इस बार बीजेपी नहीं बल्कि सीर्फ और सीर्फ कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक ही MLA के रूप में सालीगांव का विकास करेंगे। आप को बता दे केदार नायक पहले गोवा के सालीगांव क्षेत्र के पंचायत के कार्यकर्ता थे। जिसके बाद उनके अच्छे कामो को देखते हुए सभी युवा उनको MLA के रूप में देखना चाहते है।
Whatch Video : https://youtu.be/Vge0cuG5L-Y
युवाओं का कहना है की कोरोना काल में केदार नायक ने लोगो की बोहोत मदत की और जब भी उन्हें बुलाया जाता है वह बिना किसी बहाने के तुरंत मौके पर उपस्थित हो जाते है। यानी कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक ने सालीगांव के हर एक युवा का दिल जीता है। युवाओं का कहना है की केदार नायक ने सियोलिम की जनता के लिए पहले ही इतना काम किया है तो सोचिये अगर वह MLA बन जाते है तो वह सालीगांव का दृश्य ही बदल देंगे, इसीलिए वहां के युवा इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक को इस बार जीत का स्वाद ज़रूर चखाएंगे ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है।