Maharashtra : गोवा के चुनाव में जहा एक तरफ हर एक पार्टी के प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ जनता का वोट जितने के लिए हर एक तरकीब लगाते दिखाई दे रही है वहीँ कई ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी या कह सकते है निर्दलीय नेता जो अपनी खुद की ओर से जनता के वोट जित कर अपनी सत्ता जमाना चाहते है। इस हम आपको गोवा के सियोलिम की बता रहे है। जहा निर्दलीय दत्ताराम पेंडेकर जनता का वोट अपनी ओर करने के लिए तईयार हो गए है।
आपको बता दे निर्दलीय दत्ताराम पेंडेकर से बात चित के दौरान उन्होने बताया की जनता विपक्षी पार्टियों के सभी ढकोसलों को बखूबी जानती है की किस तरह कांग्रेस ओर बीजेपी लोगो से झूट बोल कर वोट हासिल कर सीर्फ लोगो को बेवकूफ बनाते है। उनका पूरा विश्वास है की आने वाले समय में जनता उनको मौका ज़रूर देगी। उन्होने बताया की जनता का प्यार ओर समर्थन दत्ताराम के साथ पूरी तरह से। तो उम्मीद है की आने वाले समय जनता उन्हे सत्ता में ज़रूर लेकर आएगी।
वही दूसरी तरफ दत्ताराम ये कहते हुए नज़र आये की कांग्रेस के कई प्रत्याशिओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी जोइंद कर ली आगे उन्होने कहा की जहा प्रत्याशी खुद ही नहीं तय कर पा रहा की की उसे कोनसे पार्टी में रह कर काम करना है वह जनता के लिए का काम क्या करेगा। आने वाला यह चुनाव काफी दिलचस्ब होगा की इस बार कोनसा प्रत्याशी अपनी पार्टी के साथ अपना परचम लहराता हुआ दिल्हाई देगा। आप तक हम पोहुंचायेंगे सभी अपडेट। जुड़े रहिये हर एक विधान सभा चुनाव की जानकारी के लिए हमारे साथ।