Karnatak : कर्नाटक की छात्रा बीबी मुस्कान खान का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुस्लिम शाखा ने समर्थन किया है. संघ ने कहा है कि हिजाब या ‘पर्दा’ भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. आरएसएस मुस्लिम विंग, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हिजाब पहनने की बीबी मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा, हम मुस्लिम लड़की के साथ खड़े हैं
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत संचालक अनिल सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि वह हमारे समुदाय की एक बेटी और बहन है. उन्होंने कहा कि हम उसके संकट की घड़ी में उसके साथ खड़े हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने बयान में कहा कि हिंदू संस्कृति महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है और जिन्होंने ‘जय श्री राम’ का जाप किया और लड़की को आतंकित करने की कोशिश की वो गलत थे.
बयान में कहा गया है कि, “लड़की को हिजाब पहनने की संवैधानिक स्वतंत्रता है.” अगर उसने कैंपस ड्रेस कोड का उल्लंघन किया था, तो संस्था को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है. आरएसएस नेता ने कहा कि लड़कों का भगवा दुपट्टा पहने और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का व्यवहार अस्वीकार्य है. उन्होंने हिंदू संस्कृति को बदनाम किया है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा, हिजाब या पर्दा भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है
सिंह ने कहा कि हिजाब या पर्दा भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और हिंदू महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार पर्दा पहनती हैं और यही शर्त बीबी मुस्कान पर भी लागू होती है. सिंह ने आगे कहा कि हमारे सरसंघ चालक ने कहा है, मुसलमान हमारे भाई हैं और दोनों समुदायों का डीएनए समान है. मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुसलमानों को अपने भाई के रूप में स्वीकार करने की अपील करता हूं.