Uttrakhand : सुबोध उनियाल के नेतृत्व में नरेंद्र नगर में अच्छा खासा विकास होता नज़र आ रहा है, वही बात करे नरेंद्र नगर में आने वाले ढालवाला की तो वह इस समय विकास के क्षेत्र में शामिल हो गया है। बीते सालों में सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर में जम कर विकास के कार्य किये है। शिक्षा का क्षेत्र हो और चाहे है पिने के पानी का सप्प्लाई हो सभी तरीके की सुविधाओं से नरेंद्र नगर की जनता को अवगत करने की पूरी कोशिश की है। बात करे और की तो नरेंद्र नगर में घर घर में बिजली पोहोंच रही है, किसी भी प्रकार की सुविधा से अब नरेंद्र नगर के लोग वंचित नहीं है।
आपको बता दें नरेंद्र नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाला ढालवाला क्षेत्र अब नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में आता है। पूर्व की नगर पंचायत मुनि की रेती व ढालवाला ग्राम सभा को मिलाकर मुनि की रेती को नगर पालिका परिषद बनाया गया है। ढालवाला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने के बाद ही विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हैं। स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयास से 100 सालो के भविष्य के हिसाब से यहां 31 करोड़ की लागत से री ऑर्गनाइज पेयजल सिस्टम का काम तेजी से चल रहा है।