Varanasi : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चर्चा में बना हुआ है, उत्तर प्रदेश के हर नगर का प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ जनता का वोट हासिल करने की कोशिश में जुटा हुआ है। बात करे उत्तर प्रदेश वाराणसी के शिवपुर विधानसभा की तो यहाँ वर्तमान में भाजपा की सरकार काम कर रही है जिसके बाद अब यहाँ बसपा और सपा अपनी पूरी ताकत के साथ यहाँ अपनी सरकार सत्ता में जमाने की पूरी कोशिश करते दिखाई दे रहें है।
वाराणसी के शिवपुरा विधान सभा में इस बार बसपा की ओर से रवि कुमार शिवपुर से चुनाव लड़ने के लिए चुने गए है, शिवपुरा से चुने गए प्रत्याशी रवि कुमार से बात चित कर ये जानने की कोशिश की गयी की क्या इस बार वह अपनी सरकार बना पाएंगे। उन्होंने इस प्रश्न का जवाब बड़े ही बेबाकी से देते हुए कहा की बीजेपी के ढकोसलों को अब जनता समझ चुकी है और इस बार बसपा ही सत्ता में आएगी। उन्होने कहा की, वर्त्तमान के विधायक अनिल राजभर वह चंदौली की है यानी शीपुर के बहार के तो उन्हे यहाँ की परेशानियों का कुछ पता ही नहीं है।
रवि कुमार ने कहा की वर्त्तमान के विधायक अनिल राजभर सिर्फ वोट मांगने आते है और लोगो को झूठे वादे दे कर गायब हो जाते है और चुनाव के बाद दिखाई ही नहीं देते। उन्होने कहा की बीते सालों में शिवपुर में कोई विकास नहीं हुआ है। विकास के नाम पर लोगो को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रह है। रवि कुमार ने बताया की अगर जनता उन्हे सत्ता में आने का मौका देती है तो वह शिक्षा बिजली और सड़क बनाने के काम को प्राथिमिकता बनाते हुए सबसे पहले काम करेंगे साथ ही रोज़गार भी बढ़ाने का काम करेंगे।
रवि कुमार ने बताया की अनिल राजभर के कार्यकाल में सरकार की एक भी योजना जनता तक नहीं पोहोंच पायी है। इस बार यह देखना काफी दिलचस्ब होगा की इस चुनाव में बसपा सपा या फिर एक बार और सत्ता में भाजपा ही दिखाई देगी। क्यूंकि इस बार उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में बसपा और सपा के सभी प्रत्याशी जम कर महेनत करते दिखाई दे रहे है