Varanasi : उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है। वाराणसी विधान सभा क्षेत्र में इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतार कर चुनावी मैदान का खेल और भी रोचक बना दिया है जिस तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली में काम कर रही है उसी तरह बाकी क्षेत्रों में भी अपने प्रत्याशी उतार कर लोगो को विकास की ओर ले जाने की तईयारी कर रही है। वाराणसी दक्षिण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजित सिंह से हुई हमारी खास बात चित।
वाराणसी दक्षिण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजित सिंह ने कई मुद्दों पर बात की, सबसे पहले उन्होने इस चीज़ का दावा किया की उत्तर प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ है तो वो है बनारस, उनका मानना है की वाराणसी के दक्षिण में अँधा धुंध भ्रष्ट्राचार हुआ और होता ही जा रहा है और भाजपा के कार्यकाल में तो बोहोत ही ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले सामने आये है। अजित सिंह का कहना है की लोग मेरी ईमानदारी पर मुझे वोट देगें क्यूंकि में वाराणसी के दक्षिण क्षेत्र में 2 साल से निर्दलीय पार्षद हु इसीलिए में यहाँ के भ्रष्टाचार से बखूबी वाकिफ हु।
Whatch Video : https://youtu.be/vRSqu9Bw7W8
अजित सिंह का कहना है की शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा यह तीनो काम जनप्रति नीदिध्त्व का पहला काम होता है तो भाजपा ने यह काम करके कोई बड़ा काम नहीं किया है। उन्होने कहा की यह सभी कार्य देश के संविधान ने लोगो को दिए है। उनका कहना है की सिर्फ अरविन्द केजरीवाल ही ऐसे नेता है जिन्हे लोगो की आशाव्यक आवशकताएँ अच्छे से पता है की शिक्षा और रोज़गार एक बड़ा मुद्दा है जिसे लेकर काम करना उत्तर प्रदेश में बेहद ज़रूरी है। यह देखना काफी दिलचस्ब होगा की आने वाले इस चुनाव में वाराणसी की जनता किसे अपना प्रत्याशी बना कर विकास करने का मौका देगी।