Badlapur : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर इस वक्त ना सिर्फ भाजपा और कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी भी पुरे दम ख़म के साथ चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों के साथ जनता के सामने अपने दिल्ली मॉडल के साथ वोट मांगने का प्रयास कर रही है, आपको बता दे आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने सभी प्रत्याशी युवा चुने है, जिसके चलते इलाके के सभी युवा भी इस बार आम आदमी पार्टी को समर्थन देते नज़र आ रहे है। आम आदमी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में शिक्षा और रोज़गार का मुद्दा लेकर जनता के सामने आयी है।
Whatch Video : https://youtu.be/JT6Don9CZMg
हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश में हर इलाके के हर प्रत्याशी से बात चित कर इस बार के जित के मुद्दों को जानने की कोशिश की, आपको बता दे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा जो इस बार बदलापुर से चुनाव के लिए प्रत्याशी चुने गए उनसे बात चित कर पता चला की वह इस बार जनता के सामने शिक्षा रोज़गार बिजली और पानी का मुद्दा लेकर सामने आये है। वो एक युवा है जिसके चलते उन्हे युवा का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा ने बताया की वह दिल्ली मॉडल के साथ बदलापुर की जनता से वोट बटोरना का पूरा प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में बदलापुर में विकास की बेहद ज़रुरत है और अगर जनता उन्हे मौका देगी तो वह शिक्षा और रोज़गार को प्राथिमिकता बनाते हुए वह इस क्षेत्र में काम शुरू करेंगे। इस बार के बदलापुर विधान सभा क्षेत्र के चुनाव में जानना काफी दिलचस्ब होगा की जनता इस बार किस पार्टी के प्रत्याशी को सेवा करने का मौका देगी।