ऋषिकेश : देश की देवस्थली के रूप में जाने वाले उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर हर प्रत्याशी और हर पार्टी अपने झंडे को बुलंद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ,उसी कड़ी में योग नगरी ऋषिकेश में भी चुनावी जंग जारी है ऋषिकेश भाजपा के अभेद किले के रूप में बना हुआ है.
पिछले तीन बार से भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल विधायक है ,जिनके नीतिगत फैसले और चौतरफा विकास को लेकर जनता का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है मीडिया से बातचीत के दौरान अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश में भाजपा ने हर वर्ग और हर समुदाय का विकास किया है और जिन लोगो को विकास दिख नही रहा है
वो लोग अपना राजनैतिक चश्मा उतारकर देखे ऋषिकेश की जनता ने हरबार प्यार और आशीर्वाद को बढ़ाया है इस बार भी जनता प्रचंड बहुतम से जिताएगी ,साथ ही उत्तराखंड में फिर से पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रचंड वहुमत में सरकार बनने जा रही है ।